भायंदर: संघर्षों से डटकर मुकाबला करने वाला ही असली विजेता: लल्लन तिवारी | #NayaSaveraNetwork
- वेस्ट मटेरियल से बनाए गए घर का किया उद्घाटन
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। संघर्षों से डटकर मुकाबला करने वाले ही असली विजेता कहलाते हैं। इसलिए परिस्थितियां कितनी भी कठिन हो, हार नहीं माननी चाहिए। श्रीमती केएल तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर के बच्चों द्वारा निर्माणाधीन इमारतों में काम करने वाले मजदूरों के परिवारों और बच्चों के लिए वेस्ट मटेरियल से बनाए गए घर का उद्घाटन करते हुए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए निर्माण की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर मजदूरों के बच्चों को कपड़े वितरित किए गए। बहुत ही आकर्षक तथा कई प्रकार की सुविधाओं से युक्त इस घर को देखकर मजदूर और उनका परिवार खुश दिखाई दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रूपाली गुप्ते ने बताया कि इस निर्माण के माध्यम से बच्चों ने पूरे देश को एक अच्छा संदेश दिया है। निर्माणाधीन इमारतों के परिसर में इस तरह के अस्थाई निर्माण कर मजदूरों के चेहरों पर खुशियां लाई जा सकती है। इसमें उनके बैठने, कपड़ा चेंज करने, आराम करने, उनके बच्चों के लिए खिलौने जैसी अनेक सुविधाएं दी गई हैं। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय मिश्रा उपस्थित रहे। कॉलेज की शिक्षिका पर्सिस रिबोले के अलावा विद्यार्थी सुरभि त्रिपाठी, ओम विश्वकर्मा, अक्सा बाबू और मितांशु मिस्त्री का अच्छा सहकार्य रहा।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |