नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पूर्वांचल में 4-जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर सप्लाई का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। शुक्रवार को पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने जेएमआर ग्रुप के सीईओ देव चतुर्वेदी और जीएम सार्थक मिश्रा को लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) जारी कर दिया है।
मुख्य अभियंता (नियोजन) चंद्रजीत कुमार ने बताया कि जनवरी से मार्च के बीच जेएमआर ग्रुप को दो लाख मीटर लगाने का लक्ष्य दिया गया है। पहले चरण में दो-दो डिवीजन पर मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद उस इलाके में लाइनलॉस की समीक्षा होगी। मार्च बाद हर महीने 1.80 लाख मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुरुआत वाराणसी और आजमगढ़ जोन से होगी। वहीं, गोरखपुर और बस्ती में 4-जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर सप्लाई का मामला अभी उलझा है। रेट अधिक होने से निविदा कैंसिल की गई है।
0 टिप्पणियाँ