नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अपर सत्र न्यायाधीश (पंचम) मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बाइक चोरी के मामले में नरही (बलिया) निवासी मनीष कुमार को तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही दो हजार रुपये जुर्माना लगाया है। एडीजीसी ओंकारनाथ के मुताबिक 23 जनवरी 2020 को चेकिंग के दौरान अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर चांदमारी में छिपा कर रखी गई एक और बाइक बरामद की गई थी।
0 टिप्पणियाँ