नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। भाजपा के सिविल लाइंस कार्यालय में यमुनापार के जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के अध्यक्षता में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बैठक हुई। मुख्य वक्ता सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम आठ सितंबर से अक्तूबर तक चलेगा। गांव के हर घर से मिट्टी का संग्रह करना है जो कि एक कलश में भरा जाएगा।
गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा कि गांव के सरकारी विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को लगाना है। मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सात सितंबर तक सभी मंडल अध्यक्ष तैयारी करेंगे। कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेश शुक्ला ने संचालन किया। इस अवसर पर विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, किसान मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ