नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ट्रांसपोर्टनगर योजना में प्रस्तावित कार्यों के संबंध में सोमवार को ट्रांसपोर्टरों के साथ वीडीए प्रशासन की बैठक हुई। इस दौरान ट्रांसपोर्ट संबंधी एजेंसियों, गोदाम, दुकानों, शोरूम, ढाबा, लोहा मण्डी व वेयर हाउसिंग पर चर्चा हुई।
नगर नियोजक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने सड़क, ट्रक पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग एरिया, धर्मकांटा समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं पर बातचीत की। मनोज कुमार ने कहा कि ट्रांसपोर्टनगर में ट्रांसपोर्टरों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। बैठक में वाराणसी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, अधिशासी अभियन्ता अरविन्द कुमार शर्मा, आनन्द मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ