वाराणसी: सेल्स टैक्स बार के सदस्यों ने जताया विरोध | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। हापुड़ में पिछले दिनों अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी के सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया। राज्य कर विभाग कार्यालय में अधिवक्ताओं ने धरना दिया और सभा करके छह सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि हापुड़ के डीएम को तत्काल ट्रांसफर होना चाहिए। दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा चलाने के साथ प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर दर्ज मुकदमे स्पंज किये जाएं।
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसीएम तृतीय आनन्द मोहन उपाध्याय को सौंपा। इस दौरान कालीशंकर श्रीवास्तव, सचिव सचिन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धन्नजय सिंह, दीपक कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुनील केशरी, अभिषेक कुमार दुबे, बसन्त कुमार साहनी, विनोद मिश्रा मौजूद रहे।