नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। ब्रायन इलेवन ने अवध म्यूटीनियर्स को 6-1 से करारी मात देते हुए ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मध्यांतर तक विजेता टीम 3-0 से आगे थी। ला-मार्टीनियर ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में शुरुआत से ही ब्रायन इलेवन के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, जबकि दूसरी ओर अवध म्यूटीनियर्स के खिलाड़ी तालमेल के अभाव में संघर्षरत दिखे।
मैच के दौरान विजेता टीम से अंशुल और युवराज ने दो-दो गोल ठोंके, जबकि सार्थक और अभिषेक एक-एक गोल करने में सफल रहे। पराजित टीम से जयेश ने एकमात्र गोल मुकाबले के आखिरी मिनटों में किया। लीग में मंगलवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला टीम सोल और मानसरोवर क्लब के बीच खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ