नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. हल्के बुखार के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उन्हें डॉक्टरों की सख्त निगरानी में रखा गया है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इसस पहले भी उनकी तबीयत कई बार बिगड़ चुकी है.
मार्च में भी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि एडमिट होने के अगले ही दिन वह स्वास्थ्य हो गईं थी. आगामी लोकसभी चुनाव के कारण सोनिया इस समय राजनीतिक बैठकों और मीटिंगों में काफी एक्टिव दिख रही हैं.
कुछ ही दिनों पहले मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की बैठक में भी उन्होंने हिस्सा लिया. उनके साथ राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता भी दिखे थे. इससे पहले भी हुईं विपक्षी गठबंधनों की बैठकों में उन्हें सम्मिलित होते हुए देखा गया था.
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ