नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान लगातार अपनी फिल्म जवान को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं. पठान के बाद अब शाहरुख के फैंस जवान पर अपनी निगाहें टिकाए हुए हैं. माना जा रहा है कि पठान पर जवान भारी पड़ सकती है. किंग खान की ये फिल्म हिंदी सिनेमा के तमाम रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है. फिल्म का ट्रेलर भी बेहद शानदार है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. वहीं अपनी फिल्म के लिए शाहरुख वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे हैं.
दरअसल शाहरुख खान जवान की रिलीज से पहले अपनी बेटी सुहाना खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए और अपनी फिल्म के लिए प्रार्थना भी की. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान शाहरुख खान और सुहाना को सफेद लिबास में देखा गया. हालांकि शाहरुख को सफेद कुर्ता-पजामा में बेहद कम देखा गया है.
शाहरुख और सुहाना के साथ नयनतारा भी मौजूद थीं. एक्ट्रेस पीले रंग के सूट में नजर आईं. बता दें, श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन से पहले शाहरुख खान माता वैष्णो देवी क दरबार पर भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने जवान के लिए मन्नत मांगी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए शाहरुख खान भगवान के दर पर पहुंच रहे हैं. वहीं बेटी सुहाना भी अपने पापा का साथ देती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख अपने बेटी का हाथ पकड़े मंदिर से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं. बाप-बेटी की ये जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. बता दें, जवान की रिलीज में अब महज कुछ ही घंटे बाकी है. इस फिल्म का फैंस दिल थामें इंतजार कर रहे हैं. हर कोई पठान के बाद अब शाहरुख खान को जवान में गदर मचाते हुए देखना चहाता है. वहीं शाहरुख की गर्ल गैंग भी लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुईं हैं.
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ