नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। सेंट जॉन्स एकेडमी, रामपुर में शनिवार को सीएससी रीजनल एथलेटिक चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि म्युनिसिपल कमिश्नर चंद्र मोहन गर्ग रहे। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कुल 446 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 100 मी हीट्स, 400 मी हीट्स, 600 मी फाइनल, 800 मीटर फाइनल, 1500 मीटर फाइनल, जैवलिन, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो आदि स्पर्धाएं हुईं।
0 टिप्पणियाँ