नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 541 मामलों का निस्तारण किया गया। पांच पीठों ने इन मुकदमों का निस्तारण कर पक्षकारों को 19 करोड़, 14 लाख 24 हजार 645 रुपये का प्रतिकर दिलाया।
उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक चीफ़ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर, एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज कुमार के दिशा-निर्देश में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच पीठ का गठन किया गया, जिनमें न्यायमूर्ति नीरज तिवारी, न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित, न्यायमूर्ति विकास बुधवार, न्यायमूर्ति अनीस गुप्ता एवं न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र की पीठ ने कुल 541 वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर कराया।
0 टिप्पणियाँ