जौनपुर: शिक्षक संघ के नेमचंद ब्लॉक अध्यक्ष व आनंद सिंह चुने गये मंत्री | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिक्षक संघ के नेमचंद ब्लॉक अध्यक्ष व आनंद सिंह चुने गये मंत्री  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज। क्षेत्र के पख्खनपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में जुनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चुनाव का  आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि  प्राथमिक शिक्षक संघ के अमित सिंह के नेतृत्व में जुनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के चुनाव का आयोजन शनिवार को चुनाव अधिकारी बक्सा ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु शंकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभी शिक्षकों ने निर्विरोध नेमचंद को ब्लॉक अध्यक्ष व आनंद सिंह को मंत्री पद का पदभार सौपा। अध्यक्षता कर रहे अशोक सोनकर ने चुने गए सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ की उपयोगिता, और महत्ता, किए गए संघर्ष, और संघर्षों से प्राप्त होने वाले लाभों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल संयोजक वाराणसी संतोष कुमार तिवारी, प्रदेश संयुक्त मंत्री मंजू पांडेय, जिला संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक शैलेश चतुर्वेदी उपस्थित में चुनाव के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

नामांकन पत्र के रूप में सभी पदों पर मात्र एक नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष पद पर नेमचंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ यादव, मंत्री पद पर आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष अनिरु द्ध मौर्या, उपाध्यक्ष रत्नाकर यादव , विल्सन कुमार, ओमप्रकाश, संयुक्त मंत्री ठाकुर प्रसाद वि•ाकर्मा, धन बहादुर सिंह, संगठन मंत्री अशोक कुमार मौर्या, मिडिया प्रभारी महेंद्र पाल,प्रचार मंत्री गुफरान, व लेखाकार का पद भार वीरेंद्र कुमार को सौपा गया। 

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतीश पाठक, जिला संगठन मंत्रीसंतोष सिंह बघेल व प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष डाक्टर विशाल सिंह, ब्लाक मंत्री सुईथा कला निशा कांत यादव, ब्लाक मंत्री स्थानीय धनंजय मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्थानीय डाक्टर राम यश, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश, दिनेश कुमार, कौशल सिंह, चंद्र शेखर, राजेश यादव खुशबू यादव, ममता सिंह, अंजू पासवान, उर्मिला देवी समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। संचालन रविन्द्र नाथ यादव ने किया। अंत में आए हुए सभी अतिथियों को आंगवस्त्र व माल्यार्पण, मोमेन्टोज देकर स्वागत किया। आगंतुकों का ब्लॉक अध्यक्ष सजल सिंह ने आभार प्रकट किया।



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ