नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज। क्षेत्र के जरौना गांव के नरवा निवासी उस्मान का पुत्र सहबाज तीन दिन से वापस घर नही आया है। वह 1सितंबर को घर से स्कूल के लिए निकला था। लापता छात्र के स्वजन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सके है। छात्र का पता न लगने से किसी अनहोनी की चिंता से स्वजनों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। उन्हें तरह तरह की आशंकाएं सता रही हैं।
स्वजनों ने मीरगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर छात्र की तलाश किए जाने की मांग की है। कक्षा 9 का छात्र 15 वर्षीय शहबाज पुत्र उस्मान निवासी ग्राम जरौना थाना मीरगंज जिला जौनपुर अपने घर से शुक्रवार को सुबह स्कूल पढ़ने के लिए गया था। वह सर्वोदय विद्यापीठ मीरगंज में पढ़ रहा है। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चितांए बढ़ गर्इं हैं। स्वजनो के अनुसार वह घर से रोज की तरह ही स्कूल गया था। तब से घर नही लौटा।
0 टिप्पणियाँ