नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में काव्या सतत साहित्य यात्रा का नौवा वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें तीन कहानी संग्रह, कथा-कुंज, काश का जंगल और छोटी मां का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व निदेशक हिन्दी संस्थान डॉ शम्भूनाथ ने की। अलका प्रमोद के संचालन में हुए कार्यक्र्रम में पुस्तक काश का जंगल पर नीलम राकेश, कथा-कुंज पर अंजना मिश्रा, छोटी मां पर रश्मि श्रीवास्तव बात रखी। मुख्य अतिथि मनोरमा लाल थीं। जयपुर से आई अर्चना सिंह ने लखनऊ के साहित्यकारों से मिलना उपलब्धि बतायी। यहां मिथिलेश दीक्षित, अमिता दुबे, सुषमा सिंह, सुधा सिंह, ज्योति सिन्हा, शारदा लाल, हेमलता शर्मा, रीना वर्मा, डिंपल त्रिवेदी,इंदु सारस्वत, मीनू खरे, रेखा पाण्डेय, रेखा मिश्रा रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ