नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शिक्षक दिवस पर ‘विश्व हिन्दी शोध संवर्धन अकादमी की ओर से मंगलवार को कविताम्बरा कला केन्द्र हाल, मुड़ैला में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए मधुकर मिश्र ‘हमें कांटों से नहीं फूल से डर लगता है पढ़कर माहौल को रोमांचित कर दिया। मुख्य अतिथि भोलानाथ त्रिपाठी ‘विह्वल ने ‘यह अंतराल है कविता का पाठ किया। समारोह में टीका राम शर्मा आचार्य, परमहंस ‘परम, डॉ. नसीमा निशा, पंकज पराग ‘मधुकर, विंध्येश्वरी मिश्र, डॉ. मधुलिका राय, मणिबेन द्विवेदी, डॉ. राजकुमार पाठक, कृपाशंकर, रामनरेश पाल, नंदलाल राजभर, दिलीप कुमार ‘आशिक, डॉ. प्रियंका सिंह काव्यपाठ किया।
0 टिप्पणियाँ