नया सवेरा नेटवर्क
- मीराबाई मार्ग स्थित राज्यकर भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
लखनऊ। टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ के सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह मीराबाई मार्ग राज्यकर भवन में हुआ। समारोह में मुख्य अथिति बार काउन्सिल ऑफ उप्र के पूर्व चेयरमैन जानकी शरण पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। उसके बाद निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इसमें अध्यक्ष पद पर उमेश चंद्र शुक्ला, महासचिव सरोश इकबाल शम्सी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजेश सिंह, वित्त सचिव आशीष त्रिपाठी, पुस्तकालय सचिव आशीष यादव रहे। जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुनीत रोहतगी व विपुल तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य मानस गुप्ता व रिषभ रोहतगी रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अनुपम कुमार ने किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी गुप्ता, वीबी श्रीवास्तव, जयराम श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश चंद्र शुक्ला ने मुख्य अथिति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ