जौनपुर: रन में कुर्आने अतश हाथों पर सरवर ले गये.... | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

  • अंजुमन हुसैनिया की शब्बेदारी में रातभर हुआ नौहा मातम
  • पूरी रात देश की मशहूर अंजुमनों ने पेश किये दर्द भरे नौहे किया मातम।

जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनिया क ऐतिहासिक तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 80वां दौर शुरू हुआ।  जो रविवार की सुबह खत्म हुआ। जिसमे देश की मशहूर कई अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने पूरी रात कर्बला के सबसे छोटे शहीद अली असगर की याद में अपने दर्द भरे कलाम पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद गहवारे अली असगर और अलम, ताबूत निकाला गया जिसकी जियारत के लिए हजारों लोग मौजूद रहे।

शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मोहम्मद जफर खान आज़मी ने किया। पेशखानी हसन फतेहपुरी ने अपने कलाम पेश किये। सोजख्वानी सैयद गौहर अली ज़ैदी व सैयद अली काविश व उनके हमनवा ने पढ़ा। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सैयद मोहम्मद अकील हुसैनी बनारस ने कहा कि इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे जनाब अली असगर जिनकी उम्र छह माह की थी,यजिदी फौजों ने उस वक्त कर्बला के मैदान में तीन भाल के भारी भरकम तीर से इमाम के हाथों में शहीद कर दिया। जब वे यजिदी फौजों से इस बच्चे के लिए दो कतरा पानी पिलाने के लिए मांग रहे थे। अली असगर तीन रोज के भूखे-प्यासा थे पर जालिमो को उनपर भी रहम नही आया। इस दर्दनाक मंज़र को सुनकर लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। 

इसके बाद नौहा मातम का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें अंजुमन  दस्ताने मासूमिया घोसी मऊ ने अपने नौहे पेश कर पूरा माहौल गमगीन कर दिया। मिसरे तरह  ''रन मे कुर्आने अतश हाथों पर सरवर ले गये'' हसन फतेहपुरी'' व ''हुक्म ये था कि असीरों को सताते जाएं'' माएल चंदौलवी पर पूरी रात अंजुमन गुंचाए अब्बासिया बाराबंकी, अंजुमन हाशमिया दरियाबाद इलाहाबाद, अंजुमन अंसारे हुसैनी मुबारकपुर, अंजुमन बज्में अब्बासिया फैजाबाद और अंजुमन हैदरिया मनियारपुर सुलतानपुर के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर कर्बला के सबसे कमसिन शहीद अली असगर को नजराने अकीदत पेश किया। 

अलविदाई मजलिस मौलाना मेराज हैदर खान आजमगढ़ ने पढ़ा इसके बाद शबीहे ताबूत, अलम, झूला अली असगर निकाला गया। शब्बेदारी का संचालन सहर अर्शी बड़ागाँव ने किया। इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद,  सैयद शहंशाह आब्दी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार अध्यक्ष मोहम्मद मेंहदी अब्बास रूमी व महासचिव मिर्ज़ा जमील ने प्रकट किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ