नया सवेरा नेटवर्क
- बीडीओ के निरीक्षण में खुली क्षेत्र पंचायत में फर्जीवाड़े की पोल
खुटहन। क्षेत्र पंचायत से गांवों के विकास के लिए कराए गए कामों के धरातलीय निरीक्षण में जो तस्वीर उभर कर आई है। वह वास्तव में हैरान कर देने वाली है। पखवाड़ा पूर्व पिलकिछा के नकबी पुरवा में नाली का आधा काम भी नहीं हुआ था,जिस पर एक वर्ष पूर्व ही साढ़े चार लाख रूपए का फर्जी भुगतान कर दिया गया था। यह मामला शांत भी नहीं हो? पाया था कि पट्टी नरेंद्रपुर गांव की जांच में एक और फर्जीवाड़े का खुलासा सामने आ गया। यहां कागज पर नाली दिखाकर तीन लाख सरकारी धन का बंदरबांट किया जाना पाया गया। जांच कर रहे बीडीओ गौरवेंद्र सिंह भी लाखों के गोलमाल को देख भौचक रह गए।ाट्टी नरेंद्रपुर बाजार के चौराहे से पुरानी बाजार होकर खुटहन मार्ग तक पानी की निकासी हेतु 272 मीटर पक्की नाली निर्माण की जिम्मेदारी वर्ष 2022 में क्षेत्र पंचायत को दी गई थी। जिस पर नौ लाख का भुगतान होना था। नाली का निर्माण अभी तक ही शुरू ही नहीं हुआ। अक्टूबर 2022 में ही इस पर तीन लाख का भुगतान भी कर दिया गया। इसकी पोल तब खुली जब ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को बीडीओ नाली की जांच करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर दूर दूर तक कहीं नाली का वजूद? ही दिखाई नहीं दिया। इस संबंध में जेई आरएस बिमलेश कुमार ने बताया कि नाली का निर्माण बहुत जल्द शुरू करा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ