नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर रेलवे फाटक के समीप शनिवार की देर रात घर के लिए वापस लौट रहे युवक की सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा जाने से मौत हो गई, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई मे जुट गई है। जंगीपुरकला गांव के निवासी अनुज यादव 24 वर्ष शनिवार देर रात अपने किसी निजी काम से कहीं गया हुआ था।
देर रात जब वह घर के लिए लौट रहा था इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बहाउद्दीनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक बिजली पोल से जा टकरा गई,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, देर रात बीत जाने के बाद परिजनों ने खोजबीन की लेकिन अनुज का कुछ भी पता नहीं चल सका, रविवार सुबह जब राहगीरों की नजर सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी तो लोगों में हड़कंप मच गया, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो युवक की पहचान जंगीपुर कला गांव निवासी अनुज यादव के रूप में हुई उधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
0 टिप्पणियाँ