नया सवेरा नेटवर्क
- 5 सितंबर को आधार मेगा ड्राइव का किया गया है आयोजन
जौनपुर। आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण पहचान पत्रों में से एक होता है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने लोगों से अपील किया है कि जिन लोगों का आधार कार्ड बने 10 वर्ष से ऊपर हो गया है वे आधार केंद्रों पर जाकर अपने कार्ड का ब्योरा अद्यतन करा लें। इसी परिपेक्ष में जिले के उज्ञक् अधीक्षक परमानंद कुमार ने बताया कि जनपद के प्रधान डाकघर के अलावा सभी उपडाकघरों में मंगलवार 5 सितंबर को आधार मेगा ड्राइव का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेगा ड्राइव में कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर में नया आधार कार्ड बनाने के साथ साथ पुराने आधार कार्ड में भी संशोधन करा सकता है। नये आधार कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा जबकि अपडेट में 50 रूपये व बायोमेट्रिक अपडेट में 100 रूपये बतौर शुल्क देना पड़ेगा। पोस्ट मास्टर विष्णु देव मिश्रा ने बताया कि आम जन मानस को आधार की सुविधा मुहैया कराने के लिए 5 सितंबर को विशेष अभियान के तहत आधार मेगा ड्राइव के लिए डाक विभाग ने अभी से कमर कस ली है और इसकी तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है ताकि स्पेशल ड्राइव के दिन किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए अलग से काउंटर खोल दिया गया है। जनपद के जिन प्रमुख उप डाकघरों में सुविधा शुरू की गई है उनमें जफराबाद, मुंगराबादशाहपुर, केराकत, मछलीशहर, मुफ्तीगंज, शास्त्री मार्ग, जलालपुर, सहित अन्य उपडाकघरों में पहुंचकर लोग अभियान का लाभ ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ