नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम जश्न मनाया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित कैंप कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। अजय राय ने कहा कि जनता ने जंगलराज से मुक्ति का फैसला ले लिया है। घोसी का नतीजा इसकी बानगी भर है।
घोसी के नतीजे पर संतोष जताते हुए अजय राय ने कहा कि मंत्री के घर में हत्या और ट्रेन में महिला सिपाही से अमानवीय कृत्य जैसी घटनाएं कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्ता के अहंकार की हार है। मऊ की जनता ने जता दिया है कि 2024 में जनादेश किस तरफ जाने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष ने घोसी उपचुनाव में मेहनत करने वाले इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष का भी मुंह मीठा कराया। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, पंकज चौबे, विनोद सिंह कल्लू, मयंक चौबे, साजिद अंसारी, अब्दुल हमीद डोडे, प्रमोद वर्मा, पीयूष श्रीवास्तव, रोहित दुबे, आशीष केशरी, रजित तिवारी, साजू पाण्डेय, धीरज सोनकर, श्रवण गुप्ता, बेलाल अहमद, किशन यादव, आयुष तिवारी, आनन्द पाण्डेय, नसीम, सरताज आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ