नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) तार की मरम्मत कर रहा मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गया। प्लेटफार्म नंबर छह पर सुबह आठ बजे ब्लॉक लेकर ओएचई तार की मरम्मत हो रही थी। 8:43 बजे करंट लगने से मजदूर गिर पड़ा।
सहकर्मियों ने उसे तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए और उपचार कराया। निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रैक्शन विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। ओएचई तार को बिना डिस्चार्ज किए काम किया जा रहा था। इस बारे में रिपोर्ट भेजी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ