नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सनबीम स्कूल सारनाथ के सभागार में शुक्रवार को सहचर्या सहोदया स्कूल वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शिक्षकों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में जिले के अग्रणी स्कूलों के शिक्षकों के योगदान को सराहा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहचर्या सहोदया सोसाइटी के पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. अनुपमा मिश्रा प्रिंसिपल सनबीम वरुणा, सचिव चिन्मय पालित प्रिंसिपल सनबीम मुगलसराय, अनूप कुमार प्रिंसिपल श्रीराम कॉन्वेन्ट स्कूल, कोषाध्यक्ष परवीन कैसर प्रिंसिपल सनबीम लहरतारा तथा अर्चना सिंह प्रिंसिपल सनबीम सनसिटी ने शिक्षकों की भूमिका की चर्चा और प्रशंसा की।
सनबीम वरुणा की नवदीप कौर, स्नेहा त्रिपाठी, फैजान अहमद सिद्दिकी, सनबीम सारनाथ की अनुष्का सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, सुप्रभा सिंह, सनबीम भगवानपुर की सुपर्णा तनेजा, मोनिका तिवारी, तूलिका पाठक, सनबीम लहरतारा के विनीत सिंह, रमन श्रीवास्तव, रानादीप पाल, सनबीम सनसिटी की रश्मि वर्मा, नेहा गुप्ता, नीलम राय, सनबीम नारायनपुर की श्रेया पाण्डेय, सनबीम रॉबर्ट्सगंज की रंजना सिंह, सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल सोनातालाब के सनत कुमार मित्रा, कविता तथा जीवन ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल की लीना मसीह आदि को सम्मानित किया गया। सनबीम सारनाथ के विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
0 टिप्पणियाँ