जौनपुर: जिले के तीन रेलवे स्टेशन बनेंगे वल्र्ड क्लॉस:सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- जौनपुर जंक्शन पर राज्यसभा सांसद ने किया शिलांयास
जौनपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 508 रेलवे स्टेशन के कायकल्प कार्य का उद्घाटन किया। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रहीं और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश यादव और विधायक बादलपुर रमेश मिश्रा उपस्थित रहे। सीमा द्विवेदी ने जौनपुर जंक्शन पर लगे शिलापट्ट पर से पर्दा हटाकर शिलान्यास किया। इस मौके पर सीमा द्विवेदी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों को शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत की गई है। कहा कि 25 हजार करोड़ रु पये की लागत से इन सभी 508 रेलवे स्टेशन को वल्र्ड क्लास का बनाया जाएगा। राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिसमें वेटिंग हाल, फ्री वाई फाई, कियोस्क जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। इस अवसर पर सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, संदीप सरोज, रवींद्र सिंह राजू दादा, प्रमोद यादव, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सुषमा पटेल, मनोरमा मौर्या, सुनील यादव मम्मन, धीरू सिंह, आमोद सिंह, अजय सिंह, विकास शर्मा, श्याम मोहन अग्रवाल, संदीप तिवारी, रामसूरत मौर्या, विनीत शुक्ला, रागिनी सिंह, विमला श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, सुधांशु सिंह, रवींद्र सिंह, सीमा तिवारी, ऋषिकेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।