जौनपुर: सड़क दुर्घटना में दो सिपाही घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज। क्षेत्र के बादशाही पोखरे समीप पैदल यात्री को बचाने में रविवार की सुबह बाइक असंतुलित हो कर पलटने से ड्यूटी जा रहे दो सिपाही घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पुलिस लाइन निवासी प्रमोद कुमार (57)पुत्र देवानंद व अमलेश यादव (37) पुत्र अंबिका यादव रविवार की सुबह ड्यूटी पर जौनपुर जाते समय खेतासराय थाना क्षेत्र के बादशाही पोखरे समीप पैदल बृद्ध यात्री को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर पलटने से बाइक सवार दोनो सिपाही घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।