जौनपुर: रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने लगाया शिविर
बदलापुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर हिमा बिंदु नायक महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि अर्चना ओझा एसडीएम बदलापुर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया। उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉक्टर हिमा बिंदु नायक ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी को इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए कहा। उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा ने कहा यदि हम किसी एक व्यक्ति को जीवन दान देते हैं तो यह एक महान कार्य है। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ अरु ण कुमार सिंह ने कहा की दीन दु:खियों की सेवा ई·ार की सेवा का है। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 20 रक्त दाताओं व जनपद के15 से अधिक बार रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गौरव कुमार सिंह, एसपी सिंह, डॉ. निकिता सिंह, डॉ. सीमा सिंह, निहारिका सिंह, मयंक गुप्ता, राम लवट यादव, रजनी सिंह, मनोज वत्स, संदीप उपाध्याय, चन्द्रिका प्रताप उर्फ भोले सिंह, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के सभी छात्र/छात्राएं व संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।