जौनपुर: महिलाओं के लिए आदर्श हैं फ़ातमा:मो.हुसैनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर। रसूले खुदा की बेटी जनाबे फ़ातेमा ज़हरा दुनिया की महिलाओं के लिए आदर्श है उनके बताए हुए रास्ते पर आज हम सबको चलने की ज़रूरत है। उक्त बातें मुज़फ्फरनगर से आये मौलाना सैयद मोहम्मद हुसैनी ने नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के बमैला मोहल्ले में पूर्व प्रधानाध्यापक सैयद तनवीर हसन रिज़वी की पत्नी के मजलिसे बरसी पर आयोजित मजलिस में कही।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनाबे फ़ातेमा ज़हरा ने अपनी ज़िन्दगी गुज़ारी वह आज भी लोगों के लिए आदर्श है, मजलिस की सोज़खानी जनाब शमीम रज़ा साहब (मीसम रसूलपुरी रायबरेली) व पेशख़्ाानी जनाब मंज़र नसीर कानपुरी, जनाब शहंशाह साहब मिर्ज़ापुरी, जनाब अबूजर साहब जौनपुरी, जनाब सज्जाद हुसैनी साहब बमैलवी, सफ़दर रज़ा अमन व काशान बमैलवी ने किया। संचालन हसन वास्ती फैज़ाबादी ने किया। इस मौके पर मौलाना सैयद अली अब्बास, एडवोकेट सैयद मेहदी हसन, तौक़ीर हसन, अफसर हुसैन रिज़वी, एडवोकेट सैयद रज़ा मेहदी, सैयद गुलाम ज़मा, सैयद परवेज़ हसन, सैयद मोहम्मद रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |