जौनपुर: जंघई जंक्शन का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- अमृत भारत स्टेशन योजना में चयन से क्षेत्रवासियों में हर्ष
मीरगंज। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से किया। सांसद बीपी सरोज ने स्थली शिलान्यास किया। स्टेशन अधीक्षक जंघई वीके सिंह, दिनेश पाण्डेय व चंद्रमणि तिवारी, नंदलाल गुप्ता सहित अन्य लोगो की देखरेख में हुए शिलान्यास में चेयरमैन अध्यक्ष, पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे में नए युग की शुरु आत हो रही है।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से रेलवे का रिकॉर्ड कायाकल्प हुआ है। पूर्व की सरकारों की मंशा रेलवे के विकास को लेकर नहीं थी। पहले की सरकारों में जो भी पैसे गरीबो के लिए आते थे उसमे विचौलिये आधे से अधिक खा जाते थे। जिसे भाजपा सरकार ने गरीबो के बैंक खाते खोलकर सीधे उनके खाता में भेज रही हैं। कार्यक्रम में मुंगराबादशाहपुर से चेयरमैन कपिलमुनि, संदीप तोगड़यिा,कृष्णकान्त दुबे, रामनारायण सेठ, सुरेंद्र विक्रम सिंह, संतोष गुप्ता सहित अन्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।