जौनपुर: 20.30 करोड़ से होगा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- अमृत भारत स्टेशन योजना में शाहगंज रेलवे स्टेशन शामिल
शाहगंज। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत चयनित शाहगंज रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की योजना का शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। स्टेशन पर नए प्लेटफार्म, स्वचालित सिढ़ी, नए भवन, व अन्य यात्री सुविधाओं का इजाफा किया जाना है। कायाकल्प के लिए 20 करोड़ तीस लाख की लागत आनी है। प्रधानमंत्री ने इस योजना से आम नागरिकों को काफी सहुलियत मिलने की बात कही। योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म बनाए जाने है।
जिससे कुल छह प्लेटफार्म स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हो जाएंगे। इसी तरह स्टेशन पर स्वचालित एक्सीलेटर सीढ़ी भी लगाया जाना हैं। स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश सिंह ने शिलापट का फीता काटकर शुभारंभ किया और कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार विकास के नए आयाम गढ़ रही है। इसी कड़ी में शाहगंज भी जुड़ रहा है। काफी लम्बे समय से उपेक्षित शाहगंज के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। संचालन दिनेश गांधी ने किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार स्टेशन अधीक्षक विरेन्द्र कुमार यादव ने किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सुभम तोंदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सोंधी अजय सिंह, सुइथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश तिवारी, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू, डाक्टर रफीक फारु की, डाक्टर राकेश कुमार, विजय यादव, अशोक कुमार यादव, विजय लक्ष्मी गुप्ता, डाक्टर राजकुमार मिश्रा,रेलवे एडीएम अंकित कुमार, सीडीएमएस लखनऊ हरिकेश बहादुर सिंह, अखिलेश कुमार, आरएच मीना, सीएमआई रिजवान, अजय सिंह, आरपीएफ प्रभारी अनूप सिन्हा, जीआरपी इंचार्ज यजुर्वेद सिंह, माल गोदाम अधीक्षक संतोष कुमार यादव, बेचन सिंह, विनय सिंह, भुवने·ार मोदनवाल, संतोष पांडेय, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।