जौनपुर: योगी मोदी सरकार के कार्यों को देख विपक्ष में घबराहट:सूर्य कुमार | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: योगी मोदी सरकार के कार्यों को देख विपक्ष में घबराहट:सूर्य कुमार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी जाते समय खेतासराय में रुके पूर्व डीजी कमांडेंट

खेतासराय जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजी कमांडेंट, डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक के सलाहकार डॉ सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को देख कर विपक्ष घबरा गया है। उनके पास कोई मुद्दा नही है। बीजेपी ने जमीन पर उतर कर कार्य किया है। विपक्षियों की गठजोड़ इण्डिया विफ़ल साबित होगा। उन्होंने रविवार को लखनऊ से वाराणसी जाते समय नगर में सम्भ्रांत लोगों से मुलाकात कर उनका हॉल जाना। सदन में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सरकार पर हमला बोलते हुएक कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पलटवार से उनकी आवाज़े बन्द हो गई है। आज पूरे सूबे में चिकित्सा व्यस्था में जो सुधार हुआ है यह अपने आप मे ऐतिहासिक है। लोगों को अब दवा के लिए भटकना नही पड़ रहा है।  विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन के बाबत कहा कि विपक्ष सिर्फ सत्ता के लिए मंथन कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का पूरा वि·ा प्रशंशा कर रहा है। इस मौके पर अखिलेश पांडेय, दीनानाथ राजभर, चंद्रशेखर राजभर, सभासद अमित सोनकर, सुरेंद्र पांडेय, मनदीप पांडेय, ब्राजेश पांडेय, शिव कुमार पांडेय, ब्राजेश दूबे समेत अन्य लोग शामिल रहे।

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें