जौनपुर: आपूर्ति चालू होते ही दूसरी बार धू—धू कर जला ट्रांसफार्मर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एक पखवारे से पांच गांवों में नहीं मिल रही विद्युत सप्लाई

खुटहन जौनपुर। नेवादा गांव में लगा 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर जल जाने से एक पखवारे से पांच गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप्प चल रही है। जिसके चलते किसानों को खेतों की सिंचाई, पेयजल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चार्जिंग बंद हो जाने से उन्हें तमाम समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। गांव के ह्मदय नारायण के घर के पास लगा ट्रान्सफार्मर बीते 18 जुलाई को जल गया। तीसरे दिन इसे बदलकर दूसरा ट्रान्सफार्मर लगा दिया गया। नये ट्रान्सफार्मर से आपूर्ति शुरू होते ही वह भी धू धू कर जल गया। इसी ट्रान्सफार्मर से नेवादा गांव के अलावा चकफतेपुर, बुढ़ानपुर, हंसापुर,और कबिरु द्दीनपुर गांवों में आपूर्ति होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि आनलाइन और विद्युत विभाग में लिखित शिकायत के बाद भी ट्रान्सफार्मर बदला नहीं जा रहा है। गांव के प्रधान विवेक कुमार, राकेश चतुर्वेदी, हरी यादव, सुग्रीव यादव, सुरेश यादव, अखिलेश, पारसनाथ आदि का आरोप है कि ट्रान्सफार्मर पर सात दर्जन से अधिक कनेक्शनधारी है। 

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें