जौनपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी का सामान जला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन जौनपुर।  सुतौली गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक रिहायशी छप्पर व उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान जल गया। पीडि़त ने अपने पड़ोसी के खिलाफ आग लगा दिए जाने की नामजद तहरीर थाने में दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांव निवासी सुगई नाविक के रिहायशी छप्पर में आधी रात को अचानक आग की लपटे उठने लगी। बांस बल्ली जलने की तड़तड़ाहट सुन भीतर छोटे बच्चों के साथ सो रही सुगई की पुत्रवधू की नींद खुल गई। वह शोर करते हुए बच्चों को लेकर बाहर भागी। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी में एक लाख से अधिक का सामान जलने का अनुमान लगाया गया है।

*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उ.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आज़म खान एडवोकेट की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभागाध्यक्ष एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें