नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन अलग गांवो के निवासी व कई जिलों में विभिन्न संज्ञेय अपराधों में वांछित चल रहे आठ आरोपितों की हिस्ट्रीशीट शनिवार को खोल दिया है। सभी आरोपित हत्या के प्रयास, अवैध तमंचा,पशु क्रूरता, गुण्डा एक्ट,गेंगस्टर सहित विभिन्न संज्ञेय अपराधों में कई जिलों में वांछित चल रहे हैं।इसी के साथ पुलिस ने आरोपितों की धर पकड़ का प्रयास तेज कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मखदूमपुर गांव निवासी लालचंद उर्फ बलिकरन पर स्थानीय थाने में गुण्डा एक्ट,गेंगस्टर और षणयंत्र सहित सात मुकदमे,इसी गांव के लालचंद वर्मा पर जिले के अलावा गोंडा जनपद में मिलाकर तीन मुकदमे, फिरोजपुर के परमेश पासवान पर देवरिया और उन्नाव जिले में चार मुकदमें,पटैला गांव के शाहमोहम्मद उर्फ सल्लन के खिलाफ गोण्डा और देवरिया में तीन मुकदमे,इसी गांव के वशीम अहमद पर देवरिया जिले में दो मुकदमें,इनके पड़ोसी ललकू बंजारा के खिलाफ गोरखपुर में दो मुकदमें,इसी गांव के रोशन अंसारी पर जिले के अलावा गोंडा और सुल्तानपुर में तीन मुकदमे तथा पटैला गांव के ही मोहम्मद जफर के खिलाफ जिले के अलावा देवरिया जनपद में मिलाकर छह मुकदमे दर्ज हैं।
 |
AD |
 |
AD |
 |
Advt.
|