जौनपुर: गैर इरादतन हत्यारोपित गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। पिलकिछा बाजार के तिराहे के पास से शनिवार को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित के द्वारा फसल सुरक्षा हेतु खेत के मेड़ पर बांस बल्ली के सहारे नंगा तार घेर झटका मशीन लगाया गया था। जिसकी चपेट में आकर बीते गुरु वार को एक किशोर की मौत हो गई थी। पुलिस उसकी तलाश सरगर्मी से कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बियसियां गांव निवासी गैर इरादतन हत्यारोपित श्रवण तिवारी पिलकिछा बाजार के तिराहे पर खड़ा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने अपने साथ हमराही कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह,सोनू मौर्या और शशांक त्रिवेदी को लेकर मौके पर पहुंच गए। वहां खड़े आरोपित को हिरासत में ले लिया।ानद रहे कि हिरासत में लिए गए आरोपित के द्वारा लगभग दो बीघे भूमि के चारों तरफ बेसहारा पशुओं से बचाव के लिए तार घेर झटका मशीन से करेंट दिए थे। इसी के भीतर मक्के की फसल बोये थे।जिसकी चपेट में आकर धर्मेन्द्र निषाद का 16 वर्षीय पुत्र राजकुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिससे आक्रोशित होकर मृतक पक्ष के एक विशेष बिरादरी के पचासों लोग खेत में लगा बांस बल्ली और तार उखाड़ कर फेंक दिए। मक्के की हरी भरी फसल भी नष्ट कर दिए। उसके बाद सभी लामबंद होकर आरोपित के घर पहुंच जमकर तोड़फोड़ भी किए थे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपित को आवश्यक कार्रवाई के बाद चलान न्यायालय भेज दिया।
![]() |
AD |
![]() |
Advt. |