जौनपुर: किसान पाठशाला में किसानों को दी गयी जानकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के कुछमुछ गांव स्थित पंचायत भवन पर कृषि विभाग से आयोजित दो दिवसीय द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला का समापन मंगलवार को हुआ। कृषि विभाग धर्मापुर के खंड तकनीकी प्रबंधक ज्ञाने·ार मिश्र ने किसानों को आय दुगुना करने के तमाम उपाय बताने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी। एडीओ कृषि रामआजाद यादव ने बताया कि जो किसान अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं कराये हैं। वह 10 अगस्त तक जरूर करा लें। जिससे कि उन किसानों को भी लाभ मिल सके।अध्यक्षता प्रधान लालजी यादव ने की। इस अवसर पर अवधेश मिश्र, अरविंद राय, फूला देवी, राजेश मिश्र, जगदेई, जयप्रकाश, रामचेत, लालधर आदि किसान उपस्थित रहे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent