वाराणसी: एनडीआरएफ के जवानों को बांधी राखी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चौकाघाट के सांस्कृतिक संकुल स्थित 11 एनडीआरएफ मुख्यालय परिसर में बुधवार को छात्राओं ने जवानों को राखी बांधी। सन वैली पब्लिक स्कूल उंदी, सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल लेढूपुर एवं लीला फाउंडेशन की छात्राओं ने रक्षासूत्र बांधा।
उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें वर्तमान मे वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच, लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) एवं जबलपुर तथा भोपाल (मध्य प्रदेश) मे तैनात हैं।
तैनाती वाले स्थानों पर भी स्कूली छात्राओं तथा विभिन्न संगठनों की ओर से जवानों व अफसरों को रक्षासूत्र बांधे गए। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी असीम उपाध्याय, अभिषेक कुमार राय, प्रेम कुमार पासवान, राम भवन सिंह यादव, नवीन कुमार, डॉ. विवेक सिंह आदि मौजूद थे।