वाराणसी: बरेका में रंगारंग प्रस्तुतियों से जीता दिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बरेका स्थित सूर्य सरोवर परिसर में रविवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान देशभक्ति गीतों और नृत्य से कलाकारों ने दिल जीत लिया। संगीत की रसधारा बही तो रात तक श्रोताओं ने उसमें गोते लगाए। वहीं, यहां लगी फोटो प्रदर्शनी का भी बड़ी संख्या में लोगों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में लगे प्राचीनतम फोटो और चलते हुए रेल इंजन को देख बच्चे फूले नहीं समाए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में सोमवार को कवि सम्मेलन होगा। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय समेत बरेका के अन्य अफसर मौजूद थे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Varanasi