लखनऊ : रेलवे स्टेशन से लेकर मॉल तक परखी सुरक्षा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को रेलवे स्टेशन से मॉल तक चेकिंग अभियान चलाया गया। अफसरों ने स्निफर डॉग और बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग की। जेसीपी कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी हैं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवाड के साथ चेकिंग के निर्देश हैं। पांचों जोन में चेकिंग अभियान चलाया गया है। 

मॉल, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख बाजार और सिनेमाघर में छानबीन की गई। होटल संचालकों को निर्देश हैं कि आंगतुकों के पहचान पत्र लेने के साथ रजिस्टर में इंट्री करें। जेसीपी के मुताबिक सीसी कैमरों की मदद से भी प्रमुख स्थानों पर निगरानी हो रही है। शनिवार को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन और सहारागंज मॉल में चेकिंग की।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें