जौनपुर: युवा शक्ति के प्रयोग से देश ऊंचाइयों तक पहुंचेगा: डॉ. राजबहादुर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • मेरा माटी- मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ परिसर इकाई द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप हर घर पर तिरंगा लहराने के लिए विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्रामीण लोगो को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. राजबहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक एवं सेविका को अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ अपने देश की मिट्टी से जुड़े रहने की जरूरत है तभी हम देश को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

हमारे देश के युवा में बहुत शक्ति है जिसका प्रयोग करके हम अपने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर रवींद्र प्रजापति, सत्यम सिंह द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार, अजीत वर्मा तृतीय स्थान पर प्रिया, बबिता रहे। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका निभाई कार्यक्रम अधिकारी विशाल यादव। फार्मेसी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। 

जिसमें मिट्टी से जुड़े हुए हम हिंदुस्तानियों के बारे में दर्शाया गया। तीसरा कार्यक्रम पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर नम्रता यादव, शेषाद्रि राय, बबिता द्वितीय स्थान पर उमंग श्रीवास्तव, अमन कुमार तृतीय स्थान अंकित चौधरी, मोनू गौतम पर निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. अजय मौर्या ने किया चौथा कार्यक्रम फार्मेसी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई नितेश कुशवाहा के द्वारा किया गया। 

संचालन डॉ. विनय वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कनौजिया ने किया कार्यक्रम में डॉ. शशिकान्त यादव, अंकित सोनकर 'आभास' उमंग श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, आलोक मौर्य, पवन कुमार, भास्कर, अभिषेक कुमार, रीतिषेक, प्रभात आदि उपस्थित रहें। 

*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें