भायंदर: नाटक की देरी को लेकर थप्पड़ फेम आमदार गीता जैन का फिर चढ़ा पारा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। मीरा भायंदर की आमदार गीता जैन का पारा एक बार फिर चढ़ गया। लता मंगेशकर नाट्य गृह में राजस्थानी नाटक के विलंब को लेकर वे महापालिका कर्मचारियों पर बिफर पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वे राजस्थानी समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने लता मंगेशकर नाट्य गृह में गई थी।

वहां पहले से ही एक मराठी नाटक विलंब से चल रहा था। तांत्रिक गड़बड़ी के चलते मराठी नाटक 5 बजे की बजाय आधे घंटे  बाद 5:30 बजे खत्म हुआ। गीता जैन ने महापालिका उपायुक्त कल्पिता पिंपले से शिकायत करते हुए हां उपस्थित कर्मचारियों पर भड़क गई।

राजस्थानी समाज के लोग भी समय से नाट्य गृह उपलब्ध न कराने को लेकर गुस्से में दिखाई दिए। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों महापालिका के एक इंजीनियर को थप्पड़ रसीद करने के बाद गीता जैन सुर्खियों में आ गई थी। एक बार फिर उनका कड़ा तेवर देखकर महापालिका अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए।


*अपना दल (एस) व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें