बरेली: कायस्थ चेतना मंच सामूहिक रूप से मनाएगा तीज महोत्सव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

निर्भय सक्सेना

बरेली। कायस्थ चेतना मंच बरेली और उसकी महिला इकाई 18 अगस्त शुक्रवार को हरुनगला में सायंकाल समय तीज़ महोत्सव पर ढोलक पर महिलाओं के लोककला वाले रंगारंग कार्यक्रम एवम समाज के बच्चो को अपने त्योहार एवं संस्कार देने का सामूहिक कार्यक्रम करेगा। साथ ही 26 अगस्त दिन शनिवार को नाथ मंदिरों की परिक्रमा भी करेगा। कायस्थ चेतना मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना की अध्यक्षता में उपजा प्रेस क्लब में हुई बैठक में अध्यक्ष संजय सक्सेना ने संगठन द्वारा पूर्व में किये कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।

तत्पश्चात आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। ताकि समाज भारतीय त्यौहार मानने की परंपरा कायम रखे। उन्होंने कहा कि आलकल एक परिवार से समाज तीज त्यौहार से दूर हटा जा रहा है इसलिए ही कायस्थ चेतना मंच समाज की महिलाओं के बीच सामूहिक कार्यक्रम करने एवम बच्चो में सामाजिक सरोकार से जुड़ने एवम  संस्कार देंने पर जोर दे रहा है। महामंत्री अमित सक्सेना बिंदु एडवोकेट ने कहा 26 अगस्त दिन शनिवार को बरेली के नाथ मंदिरों की परिक्रमा एवं 05 सिंतबर को शिक्षक दिवस भी मनाया जायेगा। सभी कार्यक्रमों पर संगठन के पदाधिकारियों ने स्वीकृति प्रदान की। इस बैठक में कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना, अमित सक्सेना, डॉ. पूजा सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, वीके सक्सेना, सुधीर मोहन, राजीव कमल आदि सम्मिलित हुए।


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष विशाल सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें