जौनपुर: बस की चपेट में आने से युवती की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम
सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव की घटना
सुइथाकला जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के पास तेज गति से आ रही बस की चपेट में आने से युवती की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी।,दुर्घटना के बाद बस अनियन्त्रित होकर पोल से टकरा गयी। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने त्रिकौलिया-अखंडनगर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को कथित तौर पर चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला रहा था और अनियन्त्रित बस की चपेट में आने से रिंकू (26) पुत्री कर्म राज की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगे। मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पर उपजिलाधिकिरी शैलेन्द्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतक युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक व अन्य के विरु द्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |