जौनपुर: वक्रांगी केंद्र संचालक के रूपये लूटकर बदमाश फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
घटना के बाद पुलिस ने की नाकाबंदी, नहीं मिला सुराग
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसांव गांव में बुधवार की रात बदमाश एक वक्रांगी केंद्र संचालक का रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कर दिया परंतु काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जानकारी के अनुसार कुसांव गांव निवासी अखिलेश का रायगंज बाजार में वक्रांगी केंद्र और फोटो स्टेट की दुकान है वह रोज की तरह अपना दुकान व वक्रांगी केंद्र बंद करके घर वापस जा रहा था जैसे ही वह कुसांव गांव के मौनी बाबा मंदिर के पास पहुंचा था कि पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया और बीस हजार रूपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। अचानक हुए हमले से वह काफी डरा हुआ था। अखिलेश ने बताया कि बदमाशों की संख्या करीब आधा दर्जन थी और सभी बदमाशों का चेहरा गमछें से ढका हुआ था जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। बदमाशों की दो बाइक घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर पर खड़ी थी जिससे उनके बाइक का नंबर भी वह नहीं देख पाया और उसी बाइक से बदमाश रु पयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |