जौनपुर: उपनिबंधक कार्यालय में हुई मारपीट में वकील समेत दो घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पुलिस ने आरोपी भट्ठा मालिक को किया गिरफ्तार

केराकत जौनपुर। उपनिबंधक कार्यालय में सायंकाल एक भट्ठा मालिक व अधिवक्ता के बीच हुए धक्का मुक्की को लेकर हुई मारपीट में एक अधिवक्ता व भट्ठा मालिक घायल हो गये। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी भट्ठा मालिक को गिरफ्तार कर शान्तिभंग की धारा में चालान कर दिया। बताते हैं कि ग्राम चौरा निवासी सुनील कुमार गौतम एडवोकेट उपनिबंधक कार्यालय में किसी कार्य को लेकर गये हुए थे कि किसी से धक्का लगने से गिर गये,जिसपर उनसे ग्राम परमानन्दपुर निवासी भट्ठा मालिक इन्द्रमणी सिंह से कुछ विवाद होने लगा,बात बढ़ने पर मारपीट हो गयी। साथी अधिवक्ता को मारकर घायल होने की सूचना मिलते ही अधिवक्ता भी उग्र हो गये, जिसके बाद कुछ लोगों ने पहुंचकर भट्ठा मालिक की पिटाई कर दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच कर भट्ठा मालिक इन्द्रमणी सिंह को हिरासत में लेकर कोतवाली चले आए। इस संबंध में घायल एडवोकेट ने इन्द्रमणी सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने, जाति सूचक शब्द गाली देने व जान से मारने की धमकी देने संबंधी तहरीर दिया है। जब कि इन्द्रमणी सिंह का कहना है कि दर्जनों अधिवक्ताओं ने मुझे बुरी तरह पीटकर गंभीर से घायल कर दिया है। पूछने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने कहा कि अधिवक्ता की ओर से तहरीर मिली है जब कि इन्द्रमणी सिंह की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, वैसे आरोपी इन्द्र मणी सिंह को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

नया सबेरा डॉट कॉम की 7वीं वर्षगांठ पर किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork
AD


*अपना दल (एस) व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें