जौनपुर: मानव कल्याण के लिए ब्राह्मण सदैव रहा प्रयत्नशील:बाबा दूबे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पूर्व विधायक के आवास पर हुई ब्राह्मण समाज की बैठक
बदलापुर जौनपुर। ब्रााह्मण समाज की बैठक पूर्व सपा विधायक बाबा दूबे के आवास बाबा कुन्ज बरौली बदलापुर में सम्पन्न हुई। जिसमे जनपद के नाम चीन ब्राम्हणों ने बैठक में अपने बिप्र समाज के उत्थान के लिए चर्चाएं की। साथ में ब्रााह्मण के मूल स्वरूप से लेकर कर वर्तमान समय की मांग को देखते हुए ब्रााह्मण समाज अपने में एकजुट होकर रहने और समाजिक जागरु कता लाने के लिए समय की मांग बताया। मानव कल्याण के लिए समाज में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए हमेशा ब्रााह्मण समाज प्रयत्नशील रहा है। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के बाद ब्रााह्मण समाज ने निर्णय लिया कि हमें एक होकर संगठित रहना है। ब्रााह्मण हमारे सबसे पहले है समाज की प्रतिष्ठा का सवाल है जिस पर सरकारें मुंह मोड़ लेती है तो हमें खुद आपस म्ंो एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहना होगा। सभी विधानसभा क्षेत्र में ब्रााह्मण समाज की बैठक हर माह होती रहेगी और ब्रााह्मण समाज के मुखिया द्वारा दिशा निर्देश होगा। उक्त विचार ब्रााह्मण समाज के सचेतक पूवॅ विधायक बाबा दूबे एव सभाजीत दिवेदी प्रखर ने संयुक्त रूप से कही। इस अवसर राम आसरे दूबे, चन्द्रशेषर पांडेय, अनिल कुमार, रामदयाल द्विवेदी, डॉ. अरूण मिश्र, अशोक कुमार दूबे, अरूण तिवारी, सूर्य प्रकाश, सुरेश पाठक सहित तमाम ब्रााहृण समाज के लोग उपस्थित रहे।