नया सवेरा नेटवर्क
संचारी रोग कारण व बचाव के तहत हुई पोस्टर प्रतियोगिता
जौनपुर। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में संचारी रोग कारण और बचाव के तहत प्रधानाचार्य डॉ .अजेय प्रताप सिंह के मार्गदशर््ान में सोमवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।कक्षा 7 के छात्र शिवम मौर्य प्रथम,कक्षा 8 ब के दिव्यांश मौर्य तथा कक्षा 8 अ के उज्जवल मोदनवाल द्वितीय तथा कक्षा आठ के दिव्यांश वि·ाकर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है।चित्र के माध्यम से जो संदेश आम जनमानस तक जाता है वह शब्दों की तुलना में और ज्यादा प्रभावी होता है। पोस्टर प्रतियोगिता विभिन्न प्रकार से लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जीव विज्ञान प्रवक्ता अजय कुमार सिंह ने बच्चों को संचारी रोग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी।संचालन स्काउट के जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ