जौनपुर: AIMIM कमजोर वर्ग के लिए कर रहा संघर्ष:इमरान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक
जौनपुर। मछलीशहर नगर के कोतवाली स्थित कैम्प कार्यालय पर एआईएमआईएम पार्टी की एक बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मकसूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि देश में सभी समाज की लीडरशिप है। परन्तु जब मुस्लिम समाज से कोई नेता नेतृत्व तथा अपने समाज सहित शोषित-वंचित समाज के अधिकार की बात करता है तो उसे तथाकथित धर्म निरपेक्ष दल बेबुनियाद इल्जाम लगाते हुए मुस्लिम कम्यूनिटी को भ्रमित कर अलग-थलग करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एनसीपी नेता अजीत पवार व उत्तर प्रदेश में सुभासपा एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं,उससे प्रतीत होता है कि अब देश में विचारधारा की नहीं बल्कि सत्ता सुख की लड़ाई चल रही है तथा पिछले कई वर्षो से विचारधारा का कोई मोल नहीं है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम समाज के दबे कुचले समाज की लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी का निर्देश दिया गया है,पार्टी पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव को लड़ कर लोकतंत्र को मजबूत करेगी। उन्होंने नगर पंचायत मछलीशहर में पार्टी के उम्दा प्रदशर््ान पर सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता तथा जनता का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन हाफिज अशरफ ने किया। अंत में मछलीशहर नगर पंचायत प्रत्याशी गुलाम रसूल ऊर्फ बबलु राइन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सचिव कामरान अहमद, जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद अकरम, दिलशाद अहमद, जिला कोषाध्यक्ष शहजादे अंसारी,म् ाछलीशहर नगर अध्यक्ष तौसीफ अंसारी, मिर्जा शानू, सलाउद्दीन, शम्स बिन उमर, अमन, सोनू, वाहिद उपस्थित रहे।