नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। रविवार की दोपहर नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित बाईपास तिराहे पर जर्जर सड़क के गड्ढे में डीसीएम ट्रक पलट गई। बगल से गुजर रहे राहगीर बाल बाल बच गए। जिसके चलते जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवागमन बहाल कराया। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित व्यस्ततम बाईपास तिराहे पर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है जिसमें तीन बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रविवार की दोपहर करीब दो बजे बाईपास तिराहे से गुजर रही डीसीएम ट्रक गड्ढे में गिरने से पलट गई। चालक व राहगीर बाल बाल बच गए। सड़क पर डीसीएम पलटने से जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ