जौनपुर: साइबर ठगी के शिकार को पुलिस ने दिलवाई रकम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस व साइबर टीम ने 2.47 लाख खाते में कराये वापस
शाहगंज जौनपुर। साइबर जालसाजों के चंगुल में फंसे युवक का कई बार में ठगी किया गया दो लाख 47 हज़ार रु पया कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम की सक्रियता से पीडि़त के खाते में वापस आया तो भुक्तभोगी ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया। नगर के इराकियाना मोहल्ला निवासी मो. कैफ पुत्र शोएब आलम को उसके सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर जालसाजों ने दोस्ती करके खुद को ट्रेडिंग कम्पनी का संचालक बताते हुए शेयर बाजार में रूपए लगाने और उसे दूना करने का लालच दिया। उचक्के के झांसे में आकर युवक ने बीते माह फरवरी में कुल नौ किस्तों में दो लाख 47 हजार रु पये खाते में ट्रांसफर कर दिया। महीनों इन्तेजार के बाद जब उसके रूपए का पता नहीं चला और जालसाज भी उससे बात करने से कतराने लगे तब उसे अपने लुटने का एहसास हुआ। भुक्तभोगी ने शाहगंज कोतवाली और साइबर सेल जौनपुर में घटना की शिकायत दर्ज कराई। जांच पड़ताल और कार्यवाही के दौरान ठगी का शिकार हुए भुक्तभोगी का पूरा पैसा वापस कराया गया। खाते में पैसा वापस आते ही पीडि़त मो. कैफ ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
![]() |
Advt. |