जौनपुर: ट्रैक्टर से टकराई बाइक,दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव समीप रविवार को पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर में बाइक घुसने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अबु मोहम्मद (22) पुत्र खुर्दुन व उक्त गांव निवासी पारस (40) पुत्र बाबूलाल रविवार की सुबह तकरीबन 11 बजे बाइक से अपने रिश्तेदारी से घर जा रहे थे। जैसे ही सुल्तानपुर रोड स्थित बड़ागांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहंुचे कि हो रही तेज बारिश में बाइक सामने से आ रही डीसीएम को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर के ट्राली में जा घुसी। बड़ी दूर्घटना होने से बाल बाल बच गया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |